उबले आलू के साथ शिमला मिर्च की सब्जी पराठों के साथ खाने में बहुत अच्छी लगती है और जल्दी भी बन जाती है । बच्चों के टिफ़िन में भी रखी जा सकती है .
सामिग्री------
- उबला आलू ४ बड़े .
 - शिमला मिर्च पतली कटी हुई २ बड़ी .
 - नमक स्वादानुसार .
 - बारीक कटी हुई हरी मिर्च २ नग .
 - जीरा १ टी स्पून .
 - हींग १ चुटकी
 - लाल मिर्च पाउडर २ टी स्पून .
 - अमचूर पाउडर १ टी स्पून .
 - नीबू का रस १ टी स्पून .
 - धनिया पाउडर १ बड़ा चम्मच .
 - धनिया पत्ती बारीक कटी १ छोटा चम्मच .
 - घी या तेल २ बड़े चम्मच .
 
ingredients-------
- boiled potato 4 large size
 - capsicum sliced 2 large no.
 - salt to taste
 - chopped green chili 2 no.
 - cumin 1 tsp
 - heeng a pinch
 - red chili powder 2 tsp or as taste
 - dry mango powder 1 tsp
 - lemon juice 1 tsp
 - coriander powder 1 tbspfor
 - chopped coriander 1 tsp
 - oil or ghee 2 tbsp
 
विधि----
- आलू को छोटे टुकड़ों में काट लें ।
 - cut the potato into small pieces
 - कढ़ाही में घी गरम करें हींग और जीरा चटकाकर आलू डालें और जब तक आलू गुलाबी न हो जायें भून लें
 - heat the ghee in a pan and pop the cumin add potato fry till golden ..
 - अब इसमें नमक ,लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर ,हरी मिर्च और शिमला मिर्च डालकर चलायें और ढक ५ मिनट पकाएं .
 - now add salt,red chili,coriander powder,green chili and capsicum cook it with string for 5 minutes.
 - अब इसमें नीबू का रस और हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दें ।
 - add lemon juice,coriander and turn the heat. .
 - गरमागरम पराठों के साथ सर्व करें ।
 
No comments:
Post a Comment