Pageviews past week

Sunday, February 24, 2013

aloo tamar ki sabji

आलू टमाटर की रसे दार सब्जी उत्तर भारत में बहुत पसंद की जाती है ,और लगभग सभी घरों में बनायीं जाती है . यहाँ मैं साधारण सी आलू टमाटर की सब्जी की रेसिपी शेयर कर रही हूँ.

  1. आलू ६ नग .
  2. टमाटर २ नग .
  3. प्याज़ की पेस्ट १ बड़ा चम्मच .
  4. अदरक ,लहसुन की  पेस्ट १ छोटा चम्मच .
  5. हल्दी पाउडर १/२ टी स्पून .
  6. लाल मिर्च पाउडर 2 टी स्पून .
  7. धनिया पाउडर १/१/२ टी स्पून .
  8. नमक स्वादानुसार .
  9. जीरा १ टी स्पून . 
  10. सरसों का तेल २ बड़े चम्मच .
  11. गरम मसाला पाउडर १/४ टी स्पून .
  12. धनिया  पत्ती सजाने के लिए .       
 ingredients --------
  1. potato 6 no
  2. tomatoes  2 no
  3. onion paste 1 tbsp
  4. ginger,garlic paste 1 tsp
  5. turmeric powder 1/2 tsp
  6. red chili powder 1 tbsp or to taste
  7. coriander powder 1/1/2 tsp
  8. salt to taste
  9. cumin 1 tsp
  10. mustard oil  2 tbsp
  11. garam masala pwoder 1/4 tsp
  12. coriander leaves for garnishing

विधि----method-----
  1. आलू को छील  कर अच्छी तरह से धो कर चोकोर टुकड़ों में काट कर पानी में भिगो दें .
  2. peel,wash the potato and cut into 4  keep in the water.
  3. टमाटर को महीन टुकड़ों में काट लें .
  4. chop the tomato .
  5. अब एक पैन  में तेल को अच्छी तरह से गरम करें और जीरा चटकाएं .
  6. heat the oil in a pan or pressure cooker  and crackle the cumin .
  7.  अदरक,लहसुन की पेस्ट भून कर प्याज़ की पेस्ट डालकर गुलाबी भूनें .
  8. saute the ginger,garlic and onion paste golden.
  9. अब हल्दी ,मिर्च , धनिया डालकर २ मिनट के लिए भून कर टमाटर डालें .
  10. add dry spices and tomato ,cook till  oil separates .
  11. अब नमक डालें और मसाला तेल छोड़ने तक पक लें .
  12. अब आलू डाल  कर २ मिनट के लिए भून कर आवश्यकतानुसार पानी डालकर आलू गलने तक पकाएं .
  13. add potato stir 2 minute add water as require ,cook till the potato soften .
  14. जब आलू गल जायें तब गैस बंद करें .
  15. हरा धनिया,गरम मसाला डालकर सजाएँ .
  16. garnish with coriander ,add garam masala .
  17. पराठे या उबले हुए चावलों के साथ सर्व करें .
  18. serve hot with paratha,rice or chapati.

No comments:

Post a Comment