साबूदाना टिक्की बहुत ही स्वादिष्ट इंडियन स्नैक की रेसिपी है, जिसे अक्सर व्रत में बनाया जाता है , मैं तो एकादशी के व्रत में साबूदाना की टिक्की ही खाना पसंद करती हूँ , इसे तल कर बनाया जाता है, इसमें आलू के साथ साबूदाना और मूंगफली को कूट कर मिलाया जाता है।
तैयारी में लगने वाला समय --- काम से काम ४ घंटे
बनाने में लगने वाला समय -२० मिनट
४ लोगों के लिए
sabudana or sago tikki a very delicious Indian snack deep fry recipe, that can make during fasting days like navratri/ ekadashi. It is crunchy on the outside and soft inside.
It is crunchy on the outside and soft inside. Which made with boiled potatoes, soaked sago pearls, crushed peanuts and salt.
Preparation timing - 4 hour
Cooking timing - 20 minutes
Serves - 4 persons
सामिग्री ------
- साबूदाना २ कप
 - उबले हुए आलू २ नग
 - मूंगफली १/२ कप
 - बारीक कटी हरी मिर्च १ बड़ा चम्मच
 - बारीक कटी हरी धनिया १ बड़ा चम्मच
 - नमक स्वादानुसार
 - लाल मिर्च पाउडर १ छोटा चम्मच
 - धनिया पाउडर १ छोटा चम्मच
 - अमचूर पाउडर १ बड़ा चम्मच
 - नीबू का रस १ बड़ा चम्मच
 - तेल तलने के लिए
 
ingredients ----- 
- Sabudana 2 cup
 - Boiled potatoes 2 nos
 - Peanuts 1/2 cup
 - Chopped green chili 1 tbsp
 - Chopped coriander leaves 1 tbsp
 - Salt to taste
 - Red chili powder 1 tsp
 - Coriander powder 1 tsp
 - Dry mango powder 1 tsp
 - Lemon juice 1 tbsp
 - Oil for frying
 
परोसने के लिए ---
दही अवश्यक्तानुसार
हरी चटनी
  For serving--
Curd as required
Green chutney
बनाने का तरीका ------ सबसे पहले साबूदाने को कम से कम ४ घंटे के लिए भिगो दें(पानी केवल उतना ही साबूदाना डूब जाये)
 - अब आलूओं को हाथ से मैश कर लें, मूंगफली को दरदरा कूट लें।
 - अब भीगे हुए साबूदाने के साथ आलू, नमक, हरी मिर्च, धनिया, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर और नीबू के रस के साथ मिला लें।
 - अब इस मिश्रण से टिक्की बनाएं, कढ़ाही में तेल गरम करें और टिक्की को धीमी आंच पर गुलाबी और कुरकुरी हो जाने तक तल कर निकाल लें।
 - हरी चटनी और दही के साथ गरमागरम सर्व करें।
 
- Soak the sabudana for 4 hours at least.
 - Mash the potato, coarsely grind the peanuts. Now mix the sabudana with mashed potato,salt,red chili pwoder, coriander leaves, coriander powder, dry mango powder, lemon juice, green chili and peanuts.
 - Mix well and make thick mixture.
 - Make the tikki with this mixture, heat the oil in a pan and golden fry the tikki on slow heat.
 - Serve with curd and green chutney .
 



No comments:
Post a Comment